‘पाक विरोधी पत्रकारों को गिरफ्तार करो’ हैशटैग पाकिस्तान में टि्वटर के दूसरे स्थान पर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पत्रकारों को गिरफ्तार करने की मांग करने वाला एक हैशटैग देखते ही देखते टि्वटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा जिससे देश में असहमति के लिए कम होती गुंजाइश को लेकर चिंता पैदा हो गई। ‘पाक विरोधी पत्रकारों को गिरफ्तार करो’ की मांग वाला हैशटैग शाम तक दूसरे स्थान पर पहुंच गया था। इसे 28,000 से ज्यादा बार इस्तेमाल या फॉरवर्ड किया गया।

कई यूजर ने प्रतिष्ठित पत्रकारों और टीवी एंकरों की तस्वीरों के साथ इस हैशटैग का इस्तेमाल किया जिनमें से कुछ आए दिन प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान की आलोचना करते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 2020 तक हो जाएगी 20 लाख के पार: रिपोर्ट

एक ट्वीट में कहा गया कि ये लोग हैं जो अराजकता, अव्यवस्था, तिकड़मबाजी के लिए जिम्मेदार हैं। ये देश के असली दुश्मन हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि इन सभी को फांसी पर लटका दो।

 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA