‘‘बाहुबली’’ का रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को तोड़ा जा सकता है: प्रभास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019

मुंबई। अभिनेता प्रभास का कहना है कि देश भर में जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, उससे ‘‘बाहुबली’’ का रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को तोड़ा जा सकता है। प्रभास ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ में अपनी भूमिका से दुनिया भर में छा गए थे। देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ को दो साल हो गए हैं। अभिनेता का कहना है कि दमदार पटकथा वाली किसी भी फिल्म के साथ निर्माता आज एक नया रिकॉर्ड बना सकता है।

इसे भी पढ़ें: रेप केस में अभिनेता Aditya Pancholi को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

उन्होंने बताया कि यह रिकॉर्ड किसी भी शुक्रवार को बदल सकता है। रिकॉर्ड शुरूआत होती है, अंत नहीं। गुजरात या बंगाल के फिल्म निर्माता ऐसी फिल्म बना सकते हैं जो नए कीर्तिमान स्थापित करे। कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ ने भी बहुत अच्छा कारोबार किया है। प्रभास ने कहा कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली श्रृंखला के बाद यह बात सबने महसूस की कि अच्छी तरह बनाई गई फिल्म देश के हर हिस्से में पसंद की जा सकती है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील