EMI टालने का विकल्प तो मिल गया पर अब भी है कन्फ्यूजन? यहां पढ़ें हर सवाल का जवाब

By अंकित सिंह | Apr 01, 2020

कोरोना से ग्रसित अर्थव्यवस्था और लॉक डाउन से परेशान जनता को राहत देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोन की मासिक किस्त यानी की EMI पर पिछले सप्ताह राहत के ऐलान किए थे। आरबीआई के इस घोषणा के बाद ही बैंकों ने भी आम जनता को राहत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। कई बैंकों ने ग्राहक EMI पर राहत की घोषणा की है। इस घोषणा में कई बैंक ग्राहकों को यह राहत कैसे ली जा सकती है इसकी जानकारी दे रहे हैं तो कई बैंक ऑटोमेटिक ही लोगों को राहत देने की बात कह रहे हैं। EMI को लेकर बैंकों ने जो निर्णय लिए हैं उसकी जानकारी वे स्वयं ही ट्वीट के माध्यम से दी है। बैंकों ने लोन लेने वाले लोगों की EMI 3 महीने के लिए टाल दी है। इसके अलावा 3 महीने तक कर्ज की किश्त भी नहीं देनी होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि आरबीआई के कोविड-19 रेगुलेटर पैकेज को देखते हुए स्टेट बैंक ने मार्च 2020 से लेकर 31 मई 2020 तक भुगतान वाली EMI को 3 महीने टालने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। 1 मार्च 2020 से लेकर 31 मई 2020 तक के भुगतान वाले वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी पर ब्याज को 30 जून 2020 तक टालने का फैसला लिया गया है। स्टेट बैंक के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और आईडीबीआई बैंक ने भी EMI को लेकर बड़ा फैसला किया है। बैंकों की तरफ से EMI को 3 महीने तक टालने का फैसला तो कर दिया गया लेकिन लोगों में अभी भी इसको लेकर काफी कंफ्यूजन है।

 

इसे भी पढ़ें: आज से वित्तीय क्षेत्र में आ रहे हैं ये बदलाव, आप पर होगा बड़ा असर

तो सबसे पहले आपको हम यह बताते हैं कि आखिर किस तरीके की लोन पर आपको EMI से राहत मिलेगी। कार, टू व्हीलर या पर्सनल लोन या फिर कोई अन्य रिटेल लोन आपने लिया है तो बैंकों के इस घोषणा का आपको लाभ हो सकता है। यदि आपने कृषि के लिए भी किसी प्रकार का लोन लिया है जैसे कि ट्रैक्टर या कृषि उपकरणों की खरीदारी के लिए, तो भी आप बैंकों की इस घोषणा का लाभ उठा सकते हैं। आप एक बात स्पष्ट कर ले लिया कि बैंकों से आपको मोहलत मिली है, मुक्ति नहीं। यानी कि आपके लोन को माफ नहीं किया गया है बल्कि उसे 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बैंकों के इस राहत का लाभ आप EMI क्रेडिट कार्ड की भी बकाया राशि पर उठा सकते हैं। अगर बैंक आपसे इस बारे में संपर्क करें तो आपको खुलकर अपनी समस्याओं को बताना चाहिए। साथ ही अगर आप यह लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो आप इसे जमा भी कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis