चौरसिया महीने के ‘हिल्टन एशियन टूर गोल्फर’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2016

बनेसेंटोसा (सिंगापुर)। पिछले महीने हीरो इंडियन ओपन खिताब जीतने वाले भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया को मार्च के महीने के लिये ‘हिल्टन एशियन टूर गोल्फर’ चुना गया। चौरसिया ने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन कर 2015 वर्ष के ‘हिल्टन एशियन टूर गोल्फर’ अर्निबान लाहिड़ी और कोरियाई स्टार जेयूंगहुन वांग को दो शाट से पछाड़ते हुए अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीता था।

 

इस 37 वर्षीय गोल्फर ने कहा, ‘‘मैं महीने का हिल्टन एशियन टूर गोल्फर खिताब जीतकर खुश हूं। मैं इस पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं और हिल्टन और अपने सभी प्रशंसकों को इसके लिये शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं इससे भी बेहतर करने और इस सत्र में और सफलता हासिल करने की कोशिश करूंगा।''

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा