‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए याद की जाती हूं: पूजा बेदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2016

मुंबई। अभिनेत्री पूजा बेदी का मानना है कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’ में काम करने का मौका मिला। पूजा ने को बताया, ‘‘आज लोग मुझे ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए याद करते हैं। मेरे जीवन के लिए यह फिल्म सबसे यादगार क्षण है। मुझे खुशी है कि मुझे यह अवसर मिला।’’ ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म 1992 में आया था जो खेल पर आधारित थी। इसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था। इस फिल्म में आमिर खान, आयशा जुल्का, मामिक सिंह, दीपक तिजोरी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में थे। 

 

‘जो जीता वही सिकंदर’ के बाद 46 वर्षीय अभिनेत्री को घर-घर में एक पहचान मिली। विभिन्न समाचारपत्रों में स्तंभ लिखने के अलावा उन्होंने टेलीविजन कार्यक्रमों से लेकर स्टंट रियल्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। भारत के पहले और अग्रणी कंडोम ब्रांड कामसूत्र के रजत जयंती समारोह में कल शाम यहां पर भाग लेने के लिए अभिनेत्री आयी थी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा