कर्नाटक के CM कुमारस्वामी बोले, ‘पुण्यात्मा’ राहुल गांधी ने दी मुझे सत्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2018

बेंगलुरु। कांग्रेस के ‘रहमो करम’ पर होने का बयान देने के कारण कुछ दिन पहले सुर्खियों में आये कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘पुण्यात्मा’ बताया। कुमारस्वामी ने कहा , ‘आज, भले ही मुझे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त नहीं है लेकिन पुण्यात्मा राहुल गांधी ने मुझपर विश्वास जता कर सत्ता दी है। हमें एक अच्छा अवसर मिला है। मैं इसे (कर्ज माफी) करुंगा। वह विरोध नहीं करेंगे। मैं उन्हें समझा लूंगा।’

उन्होंने कहा कि उन्हें (राहुल गांधी को) विश्वास में लेकर मुझे निर्णय करना है। यह बात उन्होंने किसानों को शांत करवाते हुए कही। किसान संगठन के प्रतिनिधि कृषि कर्ज माफी के मुद्दे पर उनसे मुलाकात करने आए थे। कुमारस्वामी ने कहा कि आपके (किसानों) पास एक स्वर्णिम मौका है, उसका उपयोग कीजिए और हमारे साथ खड़े रहिए। जब चुनाव आए तब आप भले ही जिसे चाहे, वोट दें... लेकिन इस मौके का इस्तेमाल कीजिए।’ इससे कुछ ही दिन पहले ही कुमारस्वामी ने बयान दिया था कि वह लोगों नहीं बल्कि कांग्रेस के रहमो करम पर हैं।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं