राशिद पर सभी के ध्यान से अन्य खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी में मदद मिली: सिमन्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

बेंगलुरू। अफगानिस्तान के कोच फिल सिमन्स को लगता है कि टीम में राशिद खान की मौजूदगी से उन्हें भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच की तैयारी में काफी फायदा हुआ क्योंकि सभी का ध्यान इस स्टार स्पिनर पर लगा हुआ था जिससे अन्य साथी खिलाड़ी आराम से अभ्यास कर सके। सिमन्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे फायदा हुआ। लेकिन राशिद के बारे में अच्छी चीज यह है कि वह इतना पेशेवर है कि वह जानता है इससे कैसे निपटा जाये। इससे अन्य खिलाड़ियों को अपनी रणनीति पर काम करने में मदद मिली। मुझे लगता है कि यह टीम के लिये अच्छी चीज है।’’

यह पूछने पर कि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद क्या 120 ओवर तक विकेटकीपिंग के बाद पारी का आगाज करने के लिये फिट रहेंगे तो सिमन्स ने कहा, ‘‘वह 50 ओवरों (वनडे में) में विकेटकीपिंग के लिये फिट रहा है और फिर वह बल्लेबाजी का आगाज भी करता है। उसने अच्छा किया है। वैसे हमारे पास अफसर जजाई भी है जो हमारे चार दिवसीय मैचों में विकेटकीपर रहा है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि राशिद टेस्ट मैच में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। सिमन्स ने कहा, ‘‘इस समय राशिद को खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल है। वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है इसलिये हमें देखने की जरूरत है कि क्या होता है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह टेस्ट मैच में भी सर्वश्रेष्ठ स्पिनर साबित होगा।’’

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए शुरु हुए मतदान, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut