पुलिस का टॉर्चर, आरोपी को पिटा फिर जख्मों पर डाला गर्म पानी, अशलील हरकत को भी दिया अंजाम

By निधि अविनाश | Jan 21, 2022

महाराष्ट्र के अकोला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि, पुलिस ने आरोपी पर इतना टॉर्चर किया है जिसकी कोई सीमा नहीं है। पुलिस ने आरोपी से काफी मारपीट की और उसके बाद गर्म पानी से पैर जलाकर उसके साथ अश्लील हकरत को अंजाम दिया है। यह मामला अकोला जिले के बुलढाणा का है जहां चोरी का सोना खरीदने के मामले में गांव के एक सुनार को पुलिस ने हिरासत में लिया। क्राइम ब्रांच ने चोरी का राज खुलवाने के चक्कर में पहले आरोपी को काफी पीटा फिर गर्म पानी से उसके पैर जला दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथ अशलील हरकत भी की। इस घटना को लेकर अब सिटी एसडीपीओ की तरफ इंक्वायरी कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़ें: शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की चाकू मारकर की हत्या, बाद में खुद की आत्महत्या

शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि, क्राइम ब्रांच के  पीएसए और एक कर्मचारी ने अपराध कबूल करने के लिए काफी मारा है। बता दें कि, पुलिस ने इतना मारा है कि, आरोपी को पैर का ऑपरेशन कराने की नौबत आ गई है।कारोबारी ने बताया कि, रात के समय पुलिस ने उसे उठाया और थाने ले जाकर काफी बुरी तरह पीटा। पीटने से आरोपी के पैर की चमड़ी तक निकल गई और उन्हीं जख्मों पर पुलिस ने गर्म पानी तक फैंका। जिसके कारण खाल बुरी तरह से सड़ गई। पुलिस यहीं नहीं रूके, उन्होंने आरोपी के मुंह पर थुका और अशलील हरकत तक कर डाली। पुलिस ने सोने कारोबारी को धमकी भी दी की अगर किसी को इस बारे में बताया तो पूरे परिवार को गोली  से उड़ा देंगे। इस मामले में एसपी जी श्रीधर ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA