70 ब्रिटिश सांसदों ने अपनी सरकार से असांजे मामले में स्वीडन से सहयोग का किया आग्रह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2019

लंदन। करीब 70 ब्रिटिश सांसदों ने अपनी सरकार से अनुरोध किया है कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण के लिए अगर स्वीडन कोई भी प्रयास करता है तो उसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। असांजे अमेरिका में भी वांछित हैं। असांजे को बृहस्पतिवार को लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ्तार किया गया था। पत्र में, सांसदों और साथियों ने ब्रिटिश गृह मंत्री साजिद जाविद से आग्रह किया कि स्वीडन को हर सहायता दी जानी चाहिए। ब्रिटिश कानून के अनुसार अगर स्वीडन प्रत्यर्पण का अनुरोध करता है, तो यह जाविद पर निर्भर करेगा कि वह इस संबंध में फैसला करें। 

इसे भी पढ़ें: असांजे के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं होगा: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

 

पत्र में कहा गया है कि हमें यह सख्त संदेश देना चाहिए कि ब्रिटेन यौन हिंसा से निपटने को प्राथमिकता देता है और ऐसे आरोपों को गंभीरता से देखता है। यौन उत्पीड़न का दावा 2015 में समाप्त हो गया था और स्वीडिश अभियोजकों ने 2017 में बलात्कार के आरोप में प्रारंभिक जांच को छोड़ दिया था। उनका कहना था कि असांजे तक पहुंच नहीं होने के कारण इसे बंद किया गया।