असांजे के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं होगा: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

no-special-treatment-will-be-done-with-assange-australian-pm
[email protected] । Apr 12 2019 5:17PM

मॉरिसन ने कहा कि असांजे को विदेशों में संकट में फंसे किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के समान समर्थन प्राप्त होगा और प्रत्यर्पण ‘‘अमेरिका के लिये मामला है।’’

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि विकिलीक्स के संस्थापक और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांजे से उनका देश ‘‘कोई विशेष बर्ताव’’ नहीं करेगा। असांजे को सात वर्षों के बाद लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।

इक्वाडोर ने असांजे को दी गई शरण को वापस ले लिया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ब्रिटेन की एक अदालत ने असांजे को 2012 में जमानत शर्तों का उल्लंघन किये जाने का दोषी पाया था और उन्हें 12 महीने की सजा का सामना करना पड़ सकता है। मॉरिसन ने कहा कि असांजे को विदेशों में संकट में फंसे किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के समान समर्थन प्राप्त होगा और प्रत्यर्पण ‘‘अमेरिका के लिये मामला है।’’

उन्होंने राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी को बताया, ‘‘यह एक न्यायिक प्रक्रिया है और यहां कई मामलों का पालन किया जाएगा और मैं उम्मीद करूंगा कि इसका पालन होगा। उसे इन परिस्थितियों में अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की तरह ही वाणिज्य दूतावास से मदद मिलेगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़