स्वर्ण बांड योजना के छठे चरण में 1,085 करोड़ जुटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

मुंबई। सरकार ने सरकारी स्वर्ण बांड योजना के छठे चरण में 1,085 करोड़ रुपये जुटाये हैं। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘आरबीआई ने भारत सरकार के परामर्श के साथ अब तक 4,145 करोड़ रुपये मूल्य के सरकारी स्वर्ण बांड छह चरणों में जारी किया है।’’

 

इस बांड में निवेश करने वाले निवेशकों को उसे भौतिक रूप से या ‘डिमैट’ रूप में रखने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने पांच चरणों में 3,060 करोड़ रुपये जुटाये हैं। सरकारी स्वर्ण बांड योजना नवंबर 2015 में पेश की गयी थी। यह निवेशकों को भौतिक रूप में सोना खरीदे बिना स्वर्ण में निवेश का विकल्प उपलब्ध कराता है।

 

प्रमुख खबरें

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी