बारिश से हाल बेहाल, घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत 10 लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

बांदा (उप्र)। चित्रकूट जिले में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग स्थानों पर दीवार ढहने की घटनाओं में मलबे में दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी ए.के. पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के कारण चितरा गोकुलपुर गांव में दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर कामता पटेल (60) की मौत हो गयी और शिवपूजन (65), प्यारेलाल (40), होरीलाल (50), फुल्लू (45), इंद्रजीत (40) घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव परिणाम उत्तर प्रदेश की राजनीति को दे सकते हैं नई दिशा

उन्होंने बताया कि इसके एक दिन पूर्व तरौंहा में जय देवदास अखाड़े के पास राजू कुशवाहा (47) के मकान की कच्ची दीवार गिर गयी जिसके मलबे में दबकर राजू, उसकी पत्नी कुन्नी (45), उसकी बेटियां ममता (16) एवं राधा (10) और उसका बेटा शारदा घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उन्हें आर्थिक मदद दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: मूकबधिर युवती को अकेला पाकर 16 वर्षीय लड़के ने किया बलात्कार

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज