कर्नाटक में कोरोना के 100 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2282 हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

बेंगलुरू। कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण के 100 ताजा मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2282 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कर्नाटक सरकार की ओर से जारी दोपहर के बुलेटिन में कहा गया कि इस बीमारी से राज्य में अबतक 44 मरीजों की मौत हो गयी है जबकि 722 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अभी 1514 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 17 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई। इसके अनुसार 100 नये मामलों में से 46 संक्रमित व्यक्ति ऐसे हैं जो पड़ोसी महाराष्ट्र से वापस आये हैं, 21 तमिलनाडु से, 13 झारखंड से और एक गुजरात से आया है। चार अन्य कतर से आये हैं। बुलेटिन के अनुसार बाकी मामलों में दस ऐसे लोग हैं जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण की चपेट में आये हैं, दो को इन्फ्लुएंजा की तरह की बीमारी है जबकि एक का एसएआरआई का इतिहास है। दो मरीजों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है। प्रदेश के जिन जिलों में नये मामले आये हैं उनमें चित्रदुर्ग में 20, यादगिर में 14, बेलगावी एवं हासन में 13-13 मामले, दाावणगेरे में 11, बीदर में 10, विजयपुरा में पांच, दक्षिण कन्नडा एवं उडुपी में तीन तीन मामले, बेंगलुरू शहरी एवं कोलार में दो दो तथा बागलकोट, चिकबल्लापुरा, कोपल एवं बेल्लारी में एक एक मामला शामिल है।

प्रमुख खबरें

गेंदबाजों से एक कदम आगे रहने के कारण ही Gaikwad को मिली सफलता : Hussey

Newsroom | Prajwal Revanna Videos Case | ये सारे अश्लील वीडियो 4-5 साल पुराने हैं, बेटे प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल पर बोले पिता, BJP की भी आयी पहली प्रतिक्रिया

ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली खबर, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे, Amit Shah बोले- बिहार में जाति की राजनीति खत्म करने के लिए मोदी सरकार जरूरी