गुजरात में कोरोना के 1,034 नये मामले, ठीक हुए मरीजों की संख्या 50 हजार से अधिक हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2020

अहमदाबाद।  गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,034 नये मामले सामने आने से बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,000 से अधिक हो गई। वहीं 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 के 1,034 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 67,811 हो गई। इसमें कहा गया कि राज्य में 27 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,584 हो गई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 917 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 50,322 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,905 है। राज्य में अभी तक कुल 9,03,782 जांच हुई हैं। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 के 151 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,434 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,328 नए मामले, कुल संख्या दो लाख के पास पहुंची

इन नये मामलों में से 137 मामले अहमदाबाद शहर में जबकि 14 मामले जिले के अन्य हिस्सों से सामने आये। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,622 हो गई। विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान 117 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...