नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नये मामले, 79 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2020

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 105 नये मामले सामने के आने के बाद संक्रमितों की संख्या सात हजार पर पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। जिले में इस संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्र देव सिंह ने किया UP की नई टीम का ऐलान, विधायक पंकज सिंह समेत 16 को बनाया गया उपाध्यक्ष

उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 7,000 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिससे जिले में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ कर 6144 हो गयी है। कश्यप ने बताया कि जनपद में 813 लोगों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस संक्रमण के कारण जनपद में 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला