पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले, अब तक 575 मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नये मामले सामने आये जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 33,247 हो गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे यहां मरने वालों का आंकड़ा 575 पर पहुंच गया है। बयान में कहा गया है कि 2533 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 108 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 230 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोविड-19 के 287 मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,766 हुई, अब तक 571 मरीजों ने तोड़ा दम

इसमें कहा गया है कि यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या33,247 हो गयी है जबकि 14 मरीज तमिलनाडु भेजे जा चुके हैं। इसमें बताया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में 4,152 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बयान के अनुसार यहां अब तक 28,520 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैंऔर लोगों के ठीक होने की दर 85.78 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: डंपर ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात, प्लेऑफ के लिए Delhi की राह मुश्किल

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot