आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10,830 नए मामले, 81 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

अमरावती।  आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 10,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,82,469 हो गयी। बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 61,838 नमूनों की जांच की गयी।इससे पहले नौ अगस्त को संक्रमण के 10,820 मामले आए थे। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 34,18,690 जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण दर 11.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 81 और मरीजों की मौत हो गयी। विभिन्न अस्पतालों से 8,473 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 92,208 मरीजों का उपचार चल रहा है तथा 2,86,720 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 3,541 मरीजों की मौत हुई है। पूर्वी गोदावरी जिले से सबसे ज्यादा 1528 मामले आए। एसपीएस नेल्लोर से 1168, विशाखापत्तनम से 1156 और पश्चिम गोदावरी से 1065 मामले आए।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA