उत्तरी फिलिपीन में बस और पिकअप ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2024

उत्तरी फिलीपीन के एक शहर में बृहस्पतिवार की सुबह एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर होने से 11 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रमुख मेजर एंटोनियो पलाटाओ ने बताया कि बस की टक्कर से अनियंत्रित होकर छोटा ट्रक अबुलुग कस्बे में सड़क के किनारे खाद्य सामग्री की एक दुकान से जा टकराया। मरने वाले सभी यात्री छोटे ट्रक में सवार थे।

पलाटाओ ने बताया कि ट्रक सवार अधिकतर यात्री घर लौट रहे थे। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत ट्रक की चपेट में आया दुकान का मालिक भी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जांच कर घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।

यातायात कानूनों के कमजोर क्रियान्वयन, खस्ताहाल वाहनों और खतरनाक सड़कों, पहाड़ी सड़कों और दूर-दराज के प्रांतों में अपर्याप्त सुरक्षा संकेत आदि के चलते फिलीपीन में घातक सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री