IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री

By Ankit Jaiswal | Dec 17, 2025

आईपीएल नीलामी का यह दिन कई मायनों में अलग रहा और दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट जगत के लिए भी एक नया संकेत छोड़ गया। बता दें कि इस बार अनुभवी और साबित विदेशी खिलाड़ियों की सीमित उपलब्धता के बीच भारतीय क्रिकेट की नई पीढ़ी ने निडरता के साथ अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। इसका नतीजा यह रहा कि नौ घरेलू अनकैप्ड खिलाड़ियों ने करोड़पति क्लब में एंट्री की, जबकि तीन अन्य खिलाड़ियों को 90 लाख रुपये से ज्यादा की बोली मिली।


गौरतलब है कि नीलामी के बाहर भले ही यह खर्च लोगों को चौंकाने वाला लगा हो, लेकिन मौजूद जानकारी के अनुसार नीलामी कक्ष के भीतर टीम प्रबंधन इस रुझान के लिए पहले से तैयार थे। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इसे टी20 क्रिकेट के स्वाभाविक विकास का नतीजा बताया। उनके अनुसार अब खेल उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां अनुभव के साथ-साथ निडरता और तेज़ निर्णय लेने की क्षमता सबसे बड़ी ताकत बनती जा रही है।


फ्लेमिंग ने कहा कि पहले यह माना जाता था कि बड़े मैचों में अनुभव ही जीत दिलाता है, लेकिन अब ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जो पूरी तरह टी20 क्रिकेट की संस्कृति में पले-बढ़े हैं। उनके पास आक्रामक सोच, आधुनिक स्किल सेट और दबाव से बेपरवाह खेलने की क्षमता है, जो आज के तेज़ होते खेल में बेहद अहम हो चुकी है।


इस बदलाव की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स ने खुद की। एक समय ‘डैड्स आर्मी’ कहे जाने वाले इस फ्रेंचाइज़ी ने इस बार अनुभव से हटकर युवाओं पर भरोसा जताया। टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ियों प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर 14.20 करोड़ रुपये की भारी निवेश कर यह साफ संदेश दे दिया कि भविष्य की आईपीएल रणनीति अब निडर युवाओं के इर्द-गिर्द गढ़ी जा रही है।


कुल मिलाकर, यह नीलामी सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं थी, बल्कि यह संकेत भी थी कि भारतीय टी-20 क्रिकेट अब ऐसे दौर में प्रवेश कर चुका है जहां युवा खिलाड़ी बिना झिझक बड़े मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं और फ्रेंचाइज़ी उन्हें खुलकर मौका देने को तैयार हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी