अंडमान निकोबार में कोविड-19 के 11 नये मामले, कुल मामले 4,604 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2020

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये जिसके बाद केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,604 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 11 नये मामलों में से छह ने यात्रा की थी और पांच अन्य लोगों की जानकारी संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिली।

इसे भी पढ़ें: अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

उन्होंने बताया कि 20 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और जिसके बाद यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,398 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 145 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण के कारण अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास