उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले, कुल संख्या 727 पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2020

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 11 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 727 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों में से सात अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि टिहरी जिले में चार नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में संक्रमितों के संपर्क का पता लगाने के दौरान सात मामले सामने आए जबकि टिहरी में सामने आए संक्रमित लोगों ने महाराष्ट्र की यात्रा की थी। बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 617 लोगों का इलाज चल रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है और तीन लोग राज्य से जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress