Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

नयी दिल्ली । ऑनलाइन कैब बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओला मोबिलिटी के सीईओ हेमंत बख्शी ने नियुक्ति के चार महीने के भीतर ही इस्तीफा दे दिया है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘हेमंत बख्शी ने तत्काल प्रभाव से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। ओला कैब्स इकाई 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।’’ बख्शी जनवरी, 2024 में कंपनी में शामिल हुए थे। 


एक अन्य सूत्र ने कहा कि कंपनी के ओला कैब्स डिवीजन में जनवरी में करीब 900 लोग थे और छंटनी से 90-140 लोग प्रभावित हो सकते हैं। संपर्क करने पर ओला ने इस सूचना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ओला मोबिलिटी ने वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा कम होकर1,082.56 करोड़ रुपये होने की सूचना दी थी। वित्त वर्ष 2021-22 में उसे 3,082.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। ओला मोबिलिटी की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज का कुल संचित घाटा समूह स्तर पर बढ़कर 20,223.45 करोड़ रुपये पहंच गया और एकल आधार पर यह 31 मार्च, 2023 तक 19,649.27 करोड़ रुपये रहा। जनवरी 2024 तक कंपनी को कुल 31,441 करोड़ रुपये का वित्त पोषण प्राप्त हुआ है।

प्रमुख खबरें

Mumbai Hoarding Collapse: वे खौफनाक 3 सेकंड...रिटायर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर का शव मिला

गायिका Kavita Krishnamurti को ब्रिटेन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

विकसित भारत बनाना मेरा प्रण, Jaunpur में बोले PM Modi, खतरनाक है सपा-कांग्रेस का खेल

Delhi की हवा फिर पहुंची खराब श्रेणी में, पराली जलाने और इस कारण जहरीली सांसे ले रहे राजधानी वासी