इराकी ठिकाने पर हुए ईरान के हमले में 11 अमेरिकी सैनिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2020

वाशिंगटन। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैनिकों के एक ठिकाने पर किए गए हमले में कम से कम 11 अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं। बहरहाल, अमेरिकी सेना ने कहा था कि इस हमले में उसका कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन विमान दुर्घटना जांच में कनाडा ने औपचारिक रूप से शामिल होने की मांग की

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने एक बयान में कहा, ‘‘अल-असद वायु सेना अड्डे पर ईरान द्वारा आठ जनवरी को किए गए हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई लेकिन विस्फोट के कारण स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें हुई जिसकी वजह से कुछ सैनिकों का इलाज चल रहा है और इसका आकलन भी किया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: जवाद जरीफ अपने रूसी समकक्ष लावरोव से मिले, खाड़ी में उत्पन्न हालात पर हुई चर्चा

हमले के समय अपने वरिष्ठों की चेतावनी के बाद अड्डे पर मौजूद 1,500 में से ज्यादातर सैनिक बंकरों में छिप गए थे। अमेरिकी सेना ने इससे पहले कहा था कि इन हमलों में काफी क्षति पहुंची थी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि अब अर्बन का कहना है कि इस हमले के बाद कुछ सैनिकों को अल-असद वायु सेना अड्डे से बाहर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आठ सैनिकों को लैंड्सटुल भेजा गया है और तीन को कैंप अरिफजान भेजा गया है। अर्बन जर्मनी के लैंड्सटुल रीजनल मेडिकल सेंटर और कुवैत के कैम्प अरिफजान का हवाला दे रहे थे। अर्बन के कहा कि जांच के बाद स्वस्थ पाए जाने पर सैनिक वापस इराक लौटेंगे।

 

इसे भी देखें- Soleimani को क्यों मारा Trump ने, क्या एक और Gulf War झेल पायेगी दुनिया

 

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi कोलकाता पहुंचे, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे

बिहार सरकार ने अधिकारियों को बालू के अवैध खनन से निपटने का निर्देश दिया

रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, नामांकन करने से पहले करेंगे शक्ति प्रदर्शन, मां के साथ में रवाना

गठबंधन की खातिर हमने वे सीटें भी छोड़ दीं जिन पर पांच बार जीत हासिल की थी: उद्धव