राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1132 नये मामले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 36430

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 11 और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 624 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 1,132 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या 36430 हो गयी जिनमें से 9852 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जयपुर-भरतपुर में तीन-तीन, अजमेर,बांरा,सवाईमाधोपुर, सिरोही-टोंक में एक एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 624 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा सत्र बुलाने के गहलोत सरकार की फाइल को राज्यपाल ने कुछ सवालों के साथ वापस भेजा

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 182 हो गयी है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 49, अजमेर में 35,कोटा में 33, बीकानेर में 30,पाली में 24, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार रात साढे़ आठ बजे तक 1,132 नये मामले आए जिनमें जोधपुर में 239,अलवर में 150, बीकानेर में 82, जयपुर 71, कोटा में 68, झालावाड़ में 50,भरतपुर-नागौर में 49-49, पाली में 45,धौलपुर में 37, चूरू—अजमेर में 36-36, उदयपुर में 33,बूंदी में 29, बाड़मेर में 28, करौली 23, सीकर में 20,झुंझुनूं में 14, बांरा-जालौर में 11-11, सवाईमाधोपुर में नौ, राजसमंद में सात, डूंगरपुर-दौसा में छह-छह, जैसलमेर, गंगानगर-चित्तौडगढ में पांच-पांच, हनुमानगढ़ में तीन, टोंक-प्रतापगढ़ में दो दो, अन्य राज्यों से एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए शुरु हुआ मतदान, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut