उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 117 नये मामले, आठ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 117 नये मामले आने के बाद अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,279 हो गई जबकि आठ और लोगों की मौत के बाद प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 8,737 पर पहुंच गया है।एक अधिकारी ने इसकीजानकारी दी। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना के अब तक 6,04,279 मामले सामने आए हैं जबकि 8,737 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

इसे भी पढ़ें: बढ़ते मामलों के बीच बोले स्वास्थ्य मंत्री, भारत में खात्मे की ओर बढ़ रही है कोविड-19 महामारी


उन्होंने बताया कि राज्‍य में अब 1647 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 707 पृथकवास में रहकर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे जबकि 82 मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और बाकी मरीजों का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वालों, रंग-पिचकारी आदि बेचने वालों और दुकानों में काम करने वालों का 13 मार्च से 15 दिनों के लिये जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19टीकाकरण चल रहा है और अब तक 20 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी