असम से 12 अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया: हिमंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के दो जिलों से 12 अवैध बांग्लादेशियों को उनके देश वापस भेज दिया गया है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार घुसपैठियों पर शिकंजा कसना जारी रखेगी।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया और कछार एवं श्रीभूमि के रास्ते बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।’’

पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम घुसपैठियों पर कोई रहम नहीं करेंगे और अपना कड़ा रुख जारी रखेंगे।’’ असम पुलिस ने बिना वैध दस्तावेज के रह रहे अवैध प्रवासियों, खासकर बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की है। शर्मा ने पहले कहा था कि पिछले कुछ महीनों में लगभग 350 घुसपैठियों को बांग्लादेश वापस भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना