रूस ने सीरिया पर किए हवाई हमले, छह बच्चों समेत 13 आम नागरिकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

बेरूत। सीरिया के इदलिब प्रांत में बुधवार को रूसी हवाई हमलों में छह बच्चों समेत कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई। सितम्बर में युद्धविराम संधि होने के बाद यह ऐसा पहला हमला है। ब्रिटेन की ’सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि पश्चिमोत्तर प्रांत के कई इलाकों में हुए हवाई हमलों में करीब 60 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: रूस से आखिर क्‍यों कम हथियार खरीदने लगा है भारत, जानें वजहें

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाला यह आखिरी बड़ा इलाका है। निगरानी समूह के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में रूसी विमान इदलिब और सराकिब सहित कई इलाकों में दर्जनों हवाई हमले कर चुके हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प के चुनाव प्रचार के प्रमुख रहे मैनफोर्ट को 47 महीने की सजा

पिछले साल सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन के बीच हुए समझौते के बाद ‘‘रूस ने पहली बार प्रांत में हवाई हमले किए हैं।

प्रमुख खबरें

UP: बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता ने मुझसे किया था संपर्क

Shekhar Suman Talking About His Sons Death | | बेटे की मौत के बारे में बात करते हुए रो पड़े शेखर सुमन, मैं पूरी रात उसके शव के साथ लेटा रहा

बॉर्डर पार से तस्करी के अभियान को किया गया विफल, अमृतसर पुलिस ने पकड़े 5 किलोग्राम नशीले पदार्थ

MRF का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रुपये