अफगानिस्तान में हवाई हमले में 13 नागरिक मारे गए, मृतकों में अधिकतर बच्चे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2019

काबुल। उत्तर अफगानिस्तान के कुंदूज शहर में पिछले सप्ताह के आखिर में ‘‘अंतरराष्ट्रीय बलों’’ द्वारा किये गए हवाई हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए जिसमें अधिकतर बच्चे हैं। यह बात सोमवार को संयुक्त राष्ट्र ने कही। हमला शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के के बीच हुआ। यह हमला क्षेत्र में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ रहे सरकार समर्थक बलों की ओर से संचालित किये जा रहे जमीनी अभियानों के समर्थन में किया गया।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में अपहृत सात भारतीयों में से एक सुरक्षित देश लौटा

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि मारे गए व्यक्तियों में 10 बच्चे हैं, ये उस विस्तारित परिवार का हिस्सा थे जो कि देश में अन्य स्थानों पर संघर्ष के चलते विस्थापित हुए।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के एनएसए को किया तलब

अमेरिका अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का एकमात्र ऐसा सदस्य है जो संघर्ष में हवाई सहयोग मुहैया कराता है। नाटो के एक प्रवक्ता ने बताया कि गठबंधन दावों की जांच कर रहा है।  कुंदूज प्रांतीय परिषद के सदस्य खोश मोहम्मद नसरतयार ने कहा, ‘‘मारे गए लोग आंतरिक रूप से विस्थापित परिवार थे जो दश्त-ए-अरशी जिले से भागकर हाल में शहर में आये थे।’’ उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन बच्चे घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav