राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत, 1370 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 980 हो गई है। राज्य में संक्रमण के 1370 नये मामले सामने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 73325 हो गयी जिनमें से 14219 रोगी उपचाराधीन हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात साढे आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जयपुर-कोटा में तीन तीन, बूंदी-जोधपुर में दो दो, अजमेर-डूंगरपुर-उदयपुर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 980 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 260 हो गयी है जबकि जोधपुर में 89, बीकानेर-भरतपुर में 67-67, अजमेर-कोटा में 66-66,पाली में 42,नागौर में 41, उदयपुर में 24, अलवर में 23, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बोले, बिजली बिल माफ हों, किसानों को मिले उचित मुआवजा

उन्होंने बताया कि वहीं मंगलवार रात साढे आठ बजे तक तक राज्य में 1370 नये संक्रमित मामलों में जयपुर में 245, जोधपुर में 243, कोटा में 177, बीकानेर में 146, अलवर में 137,भीलवाडा में 133, सीकर में 40, अजमेर में 30, उदयपुर में 19, पाली में 17, करौली में 16, बांसवाडा में 14, भरतपुर-नागौर में 13-13, बांरा-डूंगरपुर में 12-12, चित्तोडगढ में 11, गंगानगर में 10, झालावाडा-सिरोही में 9-9, चूरू-धौलपुर में 8-8, झुंझुनूं-सवाईमाधोपुर में 7-7,राजसमंद-टोंक में 5-5, दौसा-जालौर-प्रतापगढ में 4-4, बाडमेर-हनुमानगढ में 3-3,जैसलमेर में दो नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव