राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 1,450 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। इसके साथ ही 1,450 नये संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गयी जिनमें से 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों को मौत हो गई जिनमें जयपुर में दो, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। उन्होंने कहा कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 273 हो गयी है जबकि जोधपुर में 96, बीकानेर में 73, कोटा में 72, अजमेर में 70, भरतपुर में 69, पाली में 44, नागौर में 42, उदयपुर में 27, अलवर में 24 तथा धौलपुर में 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी, शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की योजना

वहीं रविवार रात साढ़े आठ बजे तक तक राज्य में सामने आए 1,450 नये मामलों में जयपुर में 241, कोटा में 200, जोधपुर में 149, झालावाड में 123, अलवर में 93, पाली में 55, अजमेर में 49, उदयपुर में 47, बीकानेर में 46, नागौर में 40, बांरा में 36, डूंगरपुर में 33, भरतपुर में 31, दौसा व गंगानगर में 25-25, बाडमेर, चित्तोडगढ़ तथा चूरू में 22-22, सीकर में 19, बांसवाडा में 18, जैसलमेर में 17, हनुमानगढ़, करौली और प्रतापगढ़ में 15-15, सवाईमाधोपुर व जालौर में 14-14, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में 12-12, झुंझुनूं में 7, भीलवाडा में 5 और बूंदी में 4 नये मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 23,02,023 लोगों के नमूने जांच के लिये गये। उनमें से 80,227 लोग संक्रमित पाये गये। 3,031 लोगो की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America