पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,383 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,383 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हो गयी है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में बताया। पाकिस्तान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार को संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 21,376 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: किस राज्य को कितनी मिलेगी वैक्सीन? जानें केंद्र द्वारा जारी नई गाइडलाइंस की बड़ी बातें

मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,383 नए मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,35,013 हो गयी है।’’ मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में करीब चार महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के कारण मंगलवार को संक्रमण दर घटकर तीन प्रतिशत के नीचे पहुंच गयी। मंत्रालय के अनुसार, देश में 8,67,447 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और वर्तमान में 46,190 मरीजों का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi

क्या युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस-अमेरिका? पश्चिमी देशों के खिलाफ पुतिन का परमाणु अभ्यास

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं