फिलिपीन में वैन दुर्घटना में हुई 14 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

ला त्रिनिदाद। फिलिपीन में क्षमता से अधिक लोगों को ले जा रही एक वैन के ब्रेक फेल होने और इसके उत्तरी प्रांत के एक घाटी में गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। प्रमुख पुलिस अधीक्षक रोलैंडो नाना ने बताया कि कलिंगा प्रांत के बलबालन शहर में मंगलवार दोपहर को हुई इस दुर्घना में वैन चालक सहित 24 लोग घायल हो गए।

मारे गए लोगों में कुछ गरीब बुजुर्ग ग्रामीण थे जो एक बैंक से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि 13 यात्री मारे गए वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह वाहन 262 फुट गहरी घाटी में गिर गया था। यातायात नियमों का ठीक से लागू नहीं होना तथा सार्वजनिक परिवहन के खराब रख रखाव को क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America