पाकिस्तान सीमा से ईरान के 14 सुरक्षाकर्मियों का अपहरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

तेहरान। पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के दक्षिणपूर्वी भाग से ‘रिवॉल्यूशनरी गाडर्स’ के खुफिया अधिकारियों सहित 14 ईरानी सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया गया। आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने खबर दी कि सीमा सुरक्षा जवानों का ‘‘अपहरण एक आतंकवादी समूह द्वारा सीमा के लुलाकदान क्षेत्र से सुबह चार से पांच बजे के बीच’’ किया गया। इन 14 में से दो जवान ‘रिवॉल्यूशनरी गाडर्स’ खुफिया इकाई के सदस्य हैं जबकि सात सुरक्षा अभियान में लगी ‘बासिज मिलिशिया’ के कार्यकर्ता हैं। एक सरकारी समाचार वेबसाइट ‘यंग जर्नलिस्ट क्लब’ ने कहा कि बाकी अन्य सुरक्षाकर्मी सीमा के नियमित गश्त पर थे। खबरों में अपहरण के लिए किसी खास संगठन को संदिग्ध नहीं बताया गया है। यह क्षेत्र अक्सर टकराव का गवाह बनता है क्योंकि पाकिस्तान में मौजूद बलूची अलगाववादी और जेहादी ईरानी सुरक्षा चौकियों पर अक्सर हमले करते हैं।

प्रमुख खबरें

चुनावी प्रचार बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, सुरक्षाकर्मी ने सहारा देकर स्टेज से उतारा, बोले- बेरोजगार युवाओं की तकलीफ़ के आगे यह कुछ भी नहीं

Rohit Vemula की मां ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की मांग की

भारत के विरुद्ध अमेरिकी एजेंसियों समेत पश्चिमी देशों की फितरत पर दमदार पलटवार की है जरूरत, अन्यथा नहीं चेतेंगे

पाक नेता कर रहे कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की दुआ : PM Modi