Pakistan में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2024

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक मिनी ट्रक के सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।

बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेस्क्यू-1122 के मुताबिक, यह मिनी ट्रक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले से पंजाब के खुशाब जिले की ओर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

लाहौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर खुशाब के पेंच पीर इलाके में एक मोड़ पर मिनी ट्रक सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच बच्चों समेत 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।’’

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति के कारण मिनी ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण यह हादसा हुआ। पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

Gautam Adani बने एशिया के सबसे रईस व्यक्ति, Mukesh Ambani रह गए पीछे

सिक्किम के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चामलिंग दोनों विधानसभा सीट से हारे

धूप से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधना कितना सही है? हो सकती है स्किन एलर्जी

असम के गुवाहाटी में खुलेगा IIM, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी