हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 10,060 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 89 हो गई। वहीं 143 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10,060 हो गई। विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि मंडी में तीन लोगों की मौत हो गई। उना में दो लोगों की मौत हो गई और एक-एक व्यक्ति की मौत कांगड़ा, शिमला और सोलन में हुई। राज्य में अब तक सोलन में 19 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कांगड़ा में 18, शिमला में 13, मंडी में 11, उना में 10, सिरमौर में छह, हमीरपुर और चम्बा में पांच-पांच और कुल्लू और बिलासपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना के मामले अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम: मुख्यमंत्री

जिंदल ने बताया कि 143 नए मामलों में से 76 मंडी से सामने आए हैं। इसके बाद कांगड़ा से 30, सिरमौर से 12, शिमला में आठ, कुल्लू में सात, चम्बा में पांच, बिलासपुर में चार और हमीरपुर में एक मामला सामने आया है। मंगलवार को 165 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में 3,610 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

झारखंड और भाजपा का दिल का नाता, PM Modi बोले- कांग्रेस और जेएमएम में लूट तथा भ्रष्टाचार करने की चल रही रेस

Andhra Pradesh Assembly Elections : अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे धर्मावरम के बुनकरों को नई सरकार से है काफी उम्मीद

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत