पुडुचेरी में कोरोना के 144 नए मामले, कोई मौत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में इस महीने में दूसरी बार कोविड-19 के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है। 18 अक्टूबर को संक्रमण से किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली थी और सोमवार को भी किसी मौत की सूचना नहीं मिली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं। कुल 1,059 नमूनों की जांच के अंत में 144 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 34,336 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 189 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। कुल नए मामलों में से, पुदुचेरी में 127 मामले आए हैं, इसके बाद कराईकल में दो, यानम में पांच और माहे में 10 मामले सामने आए हैं। मोहन कुमार ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर और मरीजों के ठीक होने की दर क्रमशः 1.71 प्रतिशत और 87.34 प्रतिशत है। अब तक कुल 2.92 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 34,336 है, जबकि 29,990 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। अब 3,758 मरीजों का इलाज चल रहा है और 588 मरीजों की मृत्यु हुई है।

प्रमुख खबरें

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...