गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 147 नए केस, संक्रमण के मामले 21,646 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद जनपद में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 77 हो गई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमण के 147 नये मामले सामने आये हैं और 187 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जनपद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर यहां 77 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से नोएडा आ रहे 165 लोगों की रैंडम कोविड-19 टेस्ट, तीन संक्रमित मिले

उन्होंने बताया कि आज सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित 147 मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया किकोविड-19 से संक्रमित 187 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,302 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 20,267 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 21,646 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला