राजस्थान में कोरोना वायरस से 15 और मरीजों की मौत, 2010 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 1,723 तक पहुंच गया। राज्य में इस महामारी के 2,010 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,289 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,723 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 346, जोधपुर में 163, बीकानेर में 127, अजमेर में 124, कोटा में 111, भरतपुर में 88 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,46,185 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 2,010 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,69,289 हो गयी जिनमें से 21,381 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 394, जोधपुर में 302, बीकानेर में 265, कोटा में 89, अलवर में 84, उदयपुर में 77, सीकर में 74, भरतपुर में 66, चूरू में 63 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

कसाब को फांसी दिलवाई, अब पाकिस्तान देता है सफाई, 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा, मुंबई में गरजे UP के सीएम योगी

Uttar Pradesh में पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा, 20 को वोटर सुनायेगें फैसला

Cannes Film Festival 2024 | कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की होगी सर्जरी

दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट की हत्या मामले में एक्टिव हुई NIA, टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची