SAIL के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया: अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2024

भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह आग लगने के बाद लगभग 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है और सभी श्रमिक खतरे से बाहर हैं। सेल के अधिकारी ने कहा कि किसी की मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बोकारो संयंत्र की मिश्रित गैस पाइपलाइन में रखरखाव का काम किया जा रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाइपलाइन से किसी भी गैस का रिसाव नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

JSW Cement राजस्थान में विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करेगी 3,000 करोड़ रुपये का निवेश

सामने आया ChatGPT का दुष्प्रभाव, हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson बनीं शिकार, जानें पूरा मामला

Odisha में अपनी सरकार बनाने के प्रति आश्वस्त है BJP, पार्टी प्रवक्ता ने कहा नवीन बाबू की विदाई तय

आरोपी प्रभावशाली, सबूतों से हो सकती छेड़छाड़, मनीष सिसोदिया की उम्मीदें टूटीं, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका