ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले, 11 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,646 हो गई। वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 1,308 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 891 विभिन्न पृथक केन्द्रों से सामने आए, वहीं 656 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 159, कटक में 98 और अंगुल में 95 मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया,‘‘ विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड-19 से 11 मरीजों की मौत की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।’’ संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों में तीन खुर्दा जिले में, कटक में दो और अंगुल, गंजाम, झारसुगुडा, कंधमाल, नौपदा और रायगढ़ जिले के एक-एक लोग शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल