तेलंगाना में कोरोना के 1,554 नए मामले, सात और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,554 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,224 हो गई। वहीं सात और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,256 हो गई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए शुक्रवार को बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के 249 नए मामले, रांगारेड्डी में 128, मेडचल मल्काजगिरि में 118 मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 17 हजार के पार, अब तक 1,249 मरीजों ने तोड़ा दम

अब तक कुल 1,94,653 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं और 23,203 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में 15 अक्टूबर को 43,916 नमूनों की जांच हुई। वहीं अब तक कुल 37,46,963 नमूनों की जांच हो चुकी है। बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से मृत्यु दर 0.57 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 88.79 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar