गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 157 नए केस, संक्रमण के मामले 22,467 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2020

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को 157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 160 मरीजों को संक्रमधण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 157 नए मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 160 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 147 नए केस, संक्रमण के मामले 21,646 हुए

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 1,279 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले कोविड-19 के 22,467 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 21,107 ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस महामारी से अबतक 81 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद