महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,738 नए मामले, 344 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 344 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33,015 हो गई। इन 344 नई मौतों में से 200 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं थी जबकि 81 मौतें पिछले सप्ताह हुई थी और 63 मौतें उसके पहले की हैं। वहीं, सोमवार को 32,007 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,907 नए मामले, 425 मरीजों की मौत

राज्य में अब तक 9,16,348 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 2,74,623 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई शहर में सोमवार को संक्रमण के 1,837 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 1,86,276 पहुंच गया जबकि 36 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,505 हो गई। वहीं मुंबई महागर क्षेत्र में संक्रमण के 3,979 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 4,39,180 पहुंच गया। मुंबई शहर इसी क्षेत्र में आता है। क्षेत्र में अब मृतक संख्या बढ़कर 14,836 हो गई है। पुणे शहर में संक्रमण से 1,770, नागपुर में 839 और पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम में 612 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 59,12,258 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है।


प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut