मानसून की दस्तक! केरल में बारिश की वजह से 16 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2018

तिरूवनंतपुरम। केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने आज कहा कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है और करीब छह करोड़ रुपये की फसल को नुकसान हुआ है। राज्य में मानसून 29 मई को दस्तक दे चुका है। मंत्री ने विधानसभा को बताया कि बारिश में 1,109 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 61 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं , जबकि 33 परिवारों के 122 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने इस विषय को उठाया था जिसपर मंत्री ने बताया कि 188.41 हेक्टेयर कृषि भूमि पर 6.34 करोड़ रू की फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आपदा से 2,784 किसान प्रभावित हुए हैं। चंद्रशेखरन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा राहत कोष से चार - चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। इस बीच बारिश जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल स्तर अगर अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंचता है तो नेय्यर बांध के गेट खोल दिये जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA