उत्तर प्रदेश में कोरोना से 16 और लोगों की मौत, 945 नए मरीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई तथा 945 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 16 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,322 हो गई है। सबसे ज्यादा छह मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा प्रयागराज और वाराणसी में दो-दो तथा गाजियाबाद, मेरठ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन तथा मैनपुरी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 945 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 213 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 68, मेरठ में 54 तथा वाराणसी में 51 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस वक्त 14710 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,25,534 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक दो करोड़ 35 लाख 8,431 नमूने जांचे जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज