दिल्ली में कोरोना के 161 नए मामले, संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए तथा आठ और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले आठ महीने से अधिक समय में सामने आए संक्रमण के मामलों में यह सबसे कम आंकड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 0.32 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक संक्रमण के कुल 6,32,590 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा, “पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत से कम रही है। हम कह सकते हैं कि संक्रमण की तीसरी लहर क्षीण हो रही है। संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। इसके बावजूद मैं लोगों से एहतियात बरतने और मास्क लगाने का आग्रह करता हूँ।” दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,523 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 161 मामलों की पुष्टि हुई। बुलेटिन के अनुसार अब तक कोविड-19 के 6,19,501 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए