बिहार में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 17 की मौत, 2605 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 17 और व्यक्ति लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 249 हो गयी है। वहीं राज्य में 2,605 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 38,919 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर में पांच, मुंगेर एवं पश्चिम चंपारण में दो-दो, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 249 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 27 नवंबर तक कराना संवैधानिक अनिवार्यता, चुनाव टाला नहीं जा सकता

बिहार में कोविड-19 से होने वाली मौतों में पटना में 37, भागलपुर में 25, गया में 14, रोहतास में 12, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा में 11-11, दरभंगा, मुंगेर एवं समस्तीपुर में 10-10, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं सारण में नौ-नौ, बेगूसराय में आठ, भोजपुर एवं सिवान में सात-सात, खगडि़या, नवादा एवं वैशाली में पांच-पांच, अररिया, जहानाबाद, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढी में चार-चार, औरंगाबाद, कैमूर एवं कटिहार में तीन-तीन, अरवल, बक्सर, लखीसराय एवं मधुबनी में दो-दो तथा बांका, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर एवं सुपौल जिले में एक-एक मरीज हैं।

इसे भी पढ़ें: देशभर में मौसम का हाल: असम और बिहार में बाढ़ से राहत नहीं, हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान की चेतावनी

बिहार में शनिवार को अपराह्न चार बजे से रविवार को चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,605 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कुल 38,919 हो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 38,919 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 6,514, भागलपुर के 2,243, मुजफ्फरपुर के 1,691, गया के 1,583, नालंदा के 1,530, रोहतास के 1,519, बेगूसराय के 1,398, सिवान के 1,264, सारण के 1,143, नवादा के 1,097, भोजपुर के 1089, पश्चिम चंपारण के 1046, समस्तीपुर के 1008, वैशाली के 935, मुंगेर के 921, पूर्वी चंपारण 912, पूर्णिया के 871, खगडिया के 864, कटिहार के 847, मधुबनी के 823, जहानाबाद के 755, गोपालगंज के 744, बक्सर के 695, लखीसराय के 670, दरभंगा के 667, सुपौल एवं जमुुई के 646—646, औरंगाबाद के 603, सहरसा के 518, मधेपुरा के 516, किशनगंज के 475, बांका के 469, शेखपुरा के 448, अरवल के 417, सीतामढी के 396, अररिया के 390, कैमूर के 339 तथा शिवहर जिले के 227 मामले शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 14,199 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1,788 मरीज ठीक हुए।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi ओडिशा पहुंचे, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Kerala: तनूर में लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटने पर पांच लोग गिरफ्तार

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या