चीन में 56 वाहनों के टकराने से 17 की मौत, 37 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2016

बीजिंग। उत्तरी चीन के साक्ंशी प्रांत में एक्सप्रेसवे पर बर्फ के चलते 56 वाहनों के एक-दूसरे से टकराने के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार को बीजिंग-कुन्मिंग एक्सप्रेसवे पर बर्फ और बारिश के मौसम के कारण हुई। घायलों की स्थिति चिकित्सीय-उपचार मिलने के बाद अब स्थिर है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी, डॉक्टर और अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार टकराने वाले वाहनों में अधिकतर ट्रक थे। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन में हर साल करीब 2,00,000 लोगों की मौत सड़क हादसे में होती है। सरकार ने हाल ही में सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए ट्रकों के क्षमता से अधिक भरे जाने पर कार्रवाई की थी।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!