पूर्वोत्तर ब्राजील में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025

 पूर्वोत्तर ब्राजील में एक बस के रेत के टीले से टकराकर पलट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्राधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिनमें से 17 लोगों की मौत हो गई।

घायलों की संख्या की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। पड़ोसी राज्य बाहिया के ब्रुमाडो शहर जा रही बस पेरनाम्बुको राज्य के सालोआ शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुई।

पुलिस ने बताया कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस विपरीत लेन में चली गयी तथा वहां सड़क किनारे पड़े पत्थरों से टकरा गयी। इसके बाद बस अपनी लेन में वापस आई और रेत के एक टीले से टकराकर पलट गई। उसने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उसने बताया कि हादसे में चालक मामूली रूप से घायल हुआ है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील