Rajasthan के कोटा में 17 वर्षीय नीट परीक्षार्थी ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

कोटा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे छात्र (17) ने यहां अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है। कोटा में इस साल छात्र आत्महत्या का यह चौथा मामला है। पुलिस ने कहा कि अभिषेक यहां पिछले दो साल से रह रहा था और एक कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने कहा कि छात्र पिछले कुछ दिनों से अपनी कोचिंग कक्षाओं में शामिल नहीं हो रहा था।

कुन्हारी थाने के सर्किल इंस्पेक्टर गंगा सहाय शर्मा ने कहा, ‘‘छात्रावास के उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में अभिषेक ने अपने माता-पिता से यह कहते हुए माफी मांगी कि वह परेशानी में था और पढ़ाई का दबाव था।’’ उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: MP में बोले अमित शाह, मोदी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार, सबके विकास के लिए करते हैं काम

हालांकि, छात्र के पिता ने पढ़ाई के बढ़ते दबाव के लिए कोचिंग संस्थान को जिम्मेदार ठहराया। छात्र के पिता आराम सिंह ने कहा, ‘‘ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं कि कोटा में छात्र आत्महत्या कर रहे हैं और ऐसा तंत्र क्यों है जो छात्रों पर दबाव बनाता है। सरकारों को उपाय करना चाहिए।’’ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कम से कम 15 छात्रों ने पिछले साल 2022 में आत्महत्या की थी।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव